Hindi - Shayari

1.

तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,

तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है!

तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,

तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!

2.

समंदर के लिए वो लहरे क्या जिसका कोई किनारा ना हो …..

तारो के लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो

हमारे लिए वो दिन ही क्या….

जिस मे आप की याद ना हो……


3.

दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे।

महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।

वादा है तुमसे ।

दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।।।

4.

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,

एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं

ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना

एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है

5.

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;

कभी हंसती है तो कभी रुलाती है;

पर जो हर हाल में खुश रहते हैं;

जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है…

6.

जो हुक्म देता है वो इल्तिजा भी रखता है.

दूर बैठे आसमाको कभी जुकना भी पड़ता है.

अगर तू बेवफा है तो सुन…..

मेरा कोई दूसरा भी इंतिजार करता है.

7.

क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए….

एक कद जगह भी नहीं मिलेंगे दफ़न के लिए…

मरना है तो हिन्द ये वतन के लिए मरो

हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तुम्हारे कफ़न के लिए ….

8.

उनका भी कभी हम दीदार करते है

उनसे भी कभी हम प्यार करते है

क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी

पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !

9.

वक़्त नूर को बहनूर कर देता है

थोड़े से जखम को नासूर कर देता है

वरना कोन चाहता है तुम जेसे दोस्तो से दूर रहना

वक़्त ही तो इंसान को मजबूर कर देता

10.

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता

इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता

ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता

के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..

11.

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,

लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,…

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,

हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.

12.

करो कुछ ऐसा दोस्ती में

की ‘Thanks & Sorry’ words बे-ईमान लगे

निभाओ यारी ऐसे के ‘यार को छोड़ना मुश्किल’

और दुनिया छोड़ना आसान लगे…

13.

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…

मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…

उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…

वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

14.

आज़ाद हैं तोह आसमान छु ही आएंगे

ज़िंदा है तो हर जंग जीत जायेंगे


साथ हैं हम तो दुनिया को दिखा आएंगे

तिरंगे के तीन रंगों में देश को समा जायेंगे

15.

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं


क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं

एब = weakness

16.

आँखों से बरसात होती हैं

जब आपकी याद साथ होती है,

जब भी busy रहे मेरा cell

तो समझ लेना

आपकी होने वाली भाभी से मेरी बात होती हैं

17.

घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली….

सारी गली उनके पीछे निकली…


इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से……….

और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली………

18.

कोई खुशियों की चाह में रोया

कोई दुखों की पनाह में रोया..

अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..

कोई भरोसे के लिए रोया..

कोई भरोसा कर के रोया..

19.

वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ

जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ

वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ

बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ…

20.

उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,

वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,

किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,

वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है…

Comments

Popular posts from this blog

Happy Holi 2021: Top Wishes, Messages, Quotes and Images to share with your loved ones

Movies..!

M Sand Vs River Sand

Standard Consistency Test - Test on Cement

Honeycomb in concrete – Evade and Rectification